गोताखोरों की 15 घंटे की मशक्कत के बाद नहर से बरामद हुआ देवबंद के युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम।

देवबंद: गंग नहर की पुलिया से अनियंत्रित होकर टकराई बाइक पर सवार युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।
शुक्रवार की रात्रि करीब 8:00 बजे देवबद निवासी तीन युवक फारूक(18), अब्दुर रहीम और हैदर बाइक पर सवार होकर देवबंद से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही वह मुजफ्फरनगर के सीकरी गांव के निकट स्थित गंग नहर के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई और बाइक सवार तीनों युवक नहर में गिर गए, आनन-फानन पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दो युवकों को फौरन बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक फारूक पानी में लापता हो गया, पुलिस और गोताखोरों की 15 घंटे की तलाश के बाद शनिवार की दोपहर नहर से फारूक का शव बरामद हुआ है, युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया, भोपा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया। उधर युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश