देवबंद के स्कूलों में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस, चाचा नेहरू की वेशभूषा में सजे बच्चे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत खेलों में दिखाया उत्साह।

देवबंद: नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। चाचा नेहरू की वेशभूषा में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूलों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने प्रेरणा गीत, भाषण समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस दौरान फूड मेले का भी आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। प्रधानाचार्या फौजिया खान, प्रशासक अब्दुल्ला नवाज खां, आसिफ अली आदि मौजूद रहे।
दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, उपप्रधानाचार्य अंजलि आनंद, ब्राच हेड अर्चना शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने पपेट शो, स्टोरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नृत्य, गीत व नुक्कड़ नाटकप्रस्तुत किए। साथ ही बच्चों ने केनवास पर अपनी कल्पना के रंगों को उड़ान दी।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। साथ ही बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। चेयरमैन साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी
समेत स्टाफ मौजूद रहा।
बेनिसन स्कूल में खेल उत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों ने गोला फेंक, बेडमिंटन, रिले रेस आदि खेलों में भाग लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, प्रबंधक शाइस्ता चौधरी, नदीम चौधरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
एसके हैप्पी स्कूल में बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। कक्षा सात व आठ के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। प्रधानाचार्या रेणु जोशी, शिखा सोनिया, रवि शर्मा मौजूद रहे।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने गीत, हास्य व्यंग्य, जोक्स, भाषण, कहानी आदि से सभी का मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी, शिवकुमार सैनी, अनिता सैनी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश