गरीब नवाज फाउंडेशन द्वारा उपकारागार में लगाए गए शिविर में बंदियों व जेलकर्मियों की आंखों की जांच।

देवबंद: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चेरिटी ट्रस्ट ने उपकारागार देवबंद में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 120 बंदियों व जेलकर्मियों की आंखों का मुफ्त परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया।

रविवार को उपकारागार परिसर में आयोजित हुए निशुल्क शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. असमा, डा. उस्मान मसूद रमजी, आमिर उस्मानी, साकिब आलम और दिलशाद आदि ने जेलकर्मियों व बंदियों की आंखों की जांच कर दवाई दी। कई नेत्र रोगियों को चश्मों का वितरण भी किया गया। डा. असमा ने कहा कि मानव शरीर में आंखों की सबसे अधिक महत्ता है। आंखों के मामले में कतई लापरवाही न बरतें और जरा भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। शिविर में जेलर महेंद्रपाल सिंह, डिप्टी जेलर कार्तिकेय गुप्ता, अल्पना, दान बहादुर वर्मा व प्रेमशंकर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश