देवबंद: एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में रखी दानपेटी को चोरी की नीयत से उखाड़ दिया गया। हालांकि चोर उसमें रखी रकम निकालने में सफल नहीं हुए। जानकारी होने पर हड़कंच मच गया। प्रबंधतंत्र ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बुधवार की रात्रि के किसी समय चोरों ने एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में रखी दानपेटी को उखाड़ लिया। हालांकि किसी के आने की आहट से वह उसमें रखी रकम चोरी नहीं कर सके और उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। दरबान (चौकीदार) की नजर उखड़ी हुई दानपेटी पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। तुरंत ही उसने प्रबंधतंत्र को इस संबंध में जानकारी दी। मौके से लोहे की एक रॉड पड़ी हुई मिली है। प्रबंधतंत्र मामले की जांच करा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments