देवबंद: मेरठ की पीलोना शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में देवबंद के शूटर्स ने दो गोल्ड मेडल के साथ सिल्वर और कांस्य पदकों पर निशाना साधते हुए बलदेव शूटिंग एकेडमी का मान बढ़ाया। शूटर्स की कामयाबी से गदगद रेंज के संचालकों द्वारा उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
बलदेव शुटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि मेरठ स्थित पीलोना गांव की शुटिंग रेंज में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बताया कि रेंज के शूटर निशांत मलिक एयर रायफल प्रतियोगिता में 400 में से 392 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि दूसरें शूटर आयुषमान पुंडीर ने भी दूसरा गोल्ड मेडल जीत एकेडमी का नाम रोशन किया। पदम मलिक ने बताया कि एकेडमी के शूटर अतुल और आकाश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि एयर पिस्टल में साक्षी पुंडीर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बताया कि एकेडमी के अन्य शूटर्स यश राणा, सार्थक शर्मा और प्रतीक देशवाल ने प्रतियोगिता में स्टीक निशाने लगाते हुए पदक प्राप्त किए। पदक विजते शूटर्स का गुरुवार को एकेडमी पहुंचने पर बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments