कहासुनी की रंजिश में युवकों ने छात्र को घर में घुसकर पीटा।

कहासुनी की रंजिश में युवकों ने छात्र को घर में घुसकर पीटा। 
देवबंद: कॉलेज में हुई कहासुनी की रंजिश में चार युवकों ने घर में घुसकर इंटर के एक छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

बलजीत कॉलोनी निवासी मनोज धीमान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बेटा पीयूष धीमान नगर के एक कॉलेज में इंटर का छात्र है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसकी स्कूल के ही अन्य छात्रों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि बृहस्पतिवार को इसी रंजिश में चार युवक घर में घुस गए तथा बेटे पीयूष को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। जिसमे वह घायल हो गया। शोर की आवाज सुनकर वह बीच बचाव कराने लगे तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई। बाद में आरोपी आस पडोस के लोगों को मौके पर आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मनोज के मुताबिक मारपीट करने वाले युवक चौधरी कॉलोनी के रहने वाले हैं। उसने पुलिस ने दोषियों के पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश