पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला, टांग में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, पार्टी के चार अन्य नेता भी घायल।

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमाल हुआ है। जिस में इमरान खान सहित उनकी पार्टी के चार नेता गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत के गुजरांवाला में रैली के दौरान इमरान खान पर फायरिंग की गई। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, गोली इमरान खाने के पैर में लगी है। उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व वित्त मंत्री और खान की पार्टी के नेता असद उमर ने उनके बारे में एक टीवी चैनल को ये सारी जानकारियां दीं। वहीं पाकिस्तान के जियो टीवी ने दिखाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को उनके कंटेनर से निकालकर कार में शिफ्ट किया गया। उनकी पार्टी के प्रवक्ता रऊफ हसन ने कहा कि इमरान खान घायल हुए हैं
घायल होने के बाद इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा, अल्लाह ने मुझे दूसरी ज़िंदगी बख्शी है। पीटीआई के सांसद फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं। वहीं हमलावर की तस्वीर भी सामने आई है। वह बंदूक ऊपर उठाकर फायरिंग करता हुआ देखा गया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई ट्वीट किए और इस हमले की निंदा की। उन्होने कहा कि पीटीआई चेयरमैन इमरान खान पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। गृह मंत्री को घटना की तुरंत रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। अल्लाह से उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, सरकार पंजाब सरकार को पूरी सहायता देगी ताकि इस घटना की जांच हो सके। देश की राजनीति में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए।
पाकिस्तानी पत्रकार इहतिशाम उल हक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें एक शख्स गोली चलाता हुआ नजर आता है। वह नीचे से ही इमरान खान को निशाना बनाता है। एक वीडियो में तीन गनशॉट सुनाई देते हैं। इमरान खान मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


हमलावर का कुबूलनामा-
पकड़े गए हमलावर ने कहा कि वो इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि वह जनता को गुमराह कर रहे थे. उसके बयान का वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसने कहा कि वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहा था और मैं इसे देख नहीं सकता था इसलिए मैंने उस पर हमला किया. उसे मारने का प्रयास किया. मैंने उसे मारने की पूरी कोशिश की. मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं

Post a Comment

0 Comments

देश