देवबंद: समाज सेवी हाजी नौशाद कुरैशी अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। बुधवार को मौहल्ला बैरून कोटला स्थित हाजी नौशाद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि भाजपा सरकार से देश व प्रदेश जनता त्रस्त है। सरकार ने जनता को झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं दिया है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।
चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी
है, जो सर्व धर्म व सर्वसमाज के लोगों को सम्मान और उनका विकास करती है। वरिष्ठ नेता राहत खलील ने कहा कि महंगाई ने भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है। नगराध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, जिला महासचिव वरयाम खान और कांग्रेस में शामिल हुए नौशाद कुरैशी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शहजाद उस्मानी, अफजाल कुरैशी, यूसुफ खलील, नबील मसूदी, अनवार सिद्दीकी, शाहबाज गौड, रेहान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments