देवबंद के शूटर्स ने बागपत और शामली में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल, नगर लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत।

देवबंद: बागपत और शामली में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटर्स का दबदबा रहा। बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने सटीक निशाने साधते हुए गोल्ड समेत कई मेडल व ट्राफी हासिल की। बुधवार को देवबंद पहुंचे खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया।
बलदेव शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि शामली के लिलोन गांव स्थित शूटिंग रेंज में हुई शहीद नायक नवाब सिंह शूटिंग चैंपियनशिप के एयर रायफल प्रतियोगिता के में निशांत मलिक, अंशुल कुमार, अतुल और अंशिका ने फाइनल में बेहतरीन निशाने लगाते हुए ट्राफी हासिल की।

वहीं, बागपत के कोटाना रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के शूटर अमित और रवि ने एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि हर्षदेव ने सिल्वर मेडल झटका। एयर पिस्टल में चैतन्य त्यागी और यश लांबा ने गोल्ड और प्रतीक व वरदान ने सिल्वर मेडल हासिल किया। पदम मलिक ने एकेडमी के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश