रुडक़ी रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण का तत्काल मिले मुआवजा, भाकियू वर्मा ने मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) के संयोजक और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि देवबंद-रुडक़ी रेलवे लाइन पर अधिग्रहित भूमि का किसानों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुआवजा न मिलने से किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे है।

सैनी सराय में हुई किसानों की बैठक में भगत सिंह वर्मा ने कहा कि रेलवे विभाग ने देवबंद रुडक़ी रेलवे लाइन पर कार्य शुरू कर दिया है, जबकि अभी भी देवबंद नगर के किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला है। कहा कि जिला प्रशासन, तहसील और रेलवे विभाग अविलंब कार्रवाई कर देवबंद क्षेत्र के किसानों को कम से कम एक करोड़ रुपये बीघा के हिसाब से मुआवजा दिलाने का काम करे। साथ ही अधिग्रहित भूमि पर उगी किसानों की फसल का मुआवजा और प्रत्येक परिवार से एक शिक्षित नौजवान को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का भी काम हो। कहा कि यदि जल्द ही यह मांग पूरी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। अध्यक्षता चौ. ऋषिपाल सिंह व संचालन गोपाल सैनी ने किया। चौ. बिरम सिंह, नरेश कुमार एड., सुरेश सैनी, बबलू सैनी, करम सिंह सैनी, राजेंद्र सैनी, रामकिशोर, कंवरपाल सैनी, सुखपाल सिंह, सोहनलाल, इंजी. विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी।


Post a Comment

0 Comments

देश