देवबंद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी के समक्ष समस्याएं रखीं। कोतवाल ने व्यापारियों की समस्याओं के हल और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल के नेतृत्व में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और प्रभारी एचएन सिंह का पुष्प गुच्छ भेंटकर व पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कोतवाल से बाजारों में रात्रि गश्त बढ़ाने और व्यापारी सुरक्षा को आवश्यक कदम उठाने
की मांग रखी। कोतवाल एचएन सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा को तत्पर है। यदि उन्हें कोई भी पुलिस की मदद चाहिए तो वह उनसे संपर्क कर सकते है। इस दौरान युवा इकाई के नगराध्यक्ष अर्जुन सिंघल, चौधरी सतवीर सिंह, अधिवक्ता विपिन त्यागी, रविंद्र चौधरी, राजन छाबड़ा, विजय गिरधर, देवीदयाल गर्ग, आलोक अग्रवाल, वरयाम खान, श्याम चौहान, पवन धीमान मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments