देवबंद: क्षेत्र के ग्राम कुरड़ी के मिनी स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों के वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
खेलों का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवजलित एवं माल्यार्पण और ग्राम प्रधान कुरड़ी सुलेमान ने फीता काटकर किया।सामूहिक संचालन डॉक्टर सुधीर और अजय कुमार ने किया।
आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बीबीपुर,100 मीटर में कुरड़ी नम्बर 2 और 200 मीटर में ज़हीरपुर प्रथम रहे।बालिका वर्ग में 50 मीटर में कुरड़ी, 100 में घलोली और 200 मीटर में साखन खुर्द प्रथम रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग मे दौड में 100 मीटर में नूनाबड़ी, 200 मीटर में अंबेहटा शेखां, 400 मीटर में सांपला खत्री प्रथम रहे। बालिका वर्ग में दौड़ में 100 मीटर में कुरड़ी, 200 मीटर में दिवाल्हेड़ी, 400 मीटर में अंबेहटा शेखां प्रथम रहे। लम्बी कूद में बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर पर मेहतोली प्रथम,बालिका वर्ग में नुनाबड़ी प्रथम रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक-बालिका में दिवाल्हेड़ी प्रथम रहे। चक्का फेंक में उच्च प्राथमिक स्तर पर घलोली प्रथम,गोल फेंक में दिवाल्हेड़ी प्रथम रहे।कबड्डी में बालक-बालिका वर्ग में मेहतोली प्रथम रहे।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में दिवाल्हेड़ी प्रथम, बालिका वर्ग में घलोली प्रथम रहे। खो-खो में बालक-बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर मेहतोली प्रथम।उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक-बालिका वर्ग में घलोली प्रथम रहे। योग में प्राथमिक विद्यालय मेहतोली, पी.टी में उच्च प्राथमिक विद्यालय दिवाल्हेड़ी प्रथम, स्काउट में उच्च प्राथमिक विद्यालय नुनाबड़ी प्रथम और गाइड में उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेहटा शेखां प्रथम रहे।
इसके अतिरिक्त सुलेख, चित्रकला और रंगोली का आयोजन हुआ। सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार, सुधीर कुमार राणा, रोबिन मित्तल, महकार सिंह, इस्लाम उर रहमान, प्रभात यादव, महादेव, अजय कुमार, अंकुश कौशिक, धर्मेंद्र, फरीदी जमाल, महादेव, शाह फैसल, ख़ुर्शीद अहमद, अहसान अहमद, नजम अहमद, मीनू, सविता, मीनाक्षी मित्तल, सना, टीना, निधि सिंहवाल आदि सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments