देवबंद: पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंंठ लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी कंपनी के संचालकों के जाल में फंसे पाीडित लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
ठगी के मामले में मोहल्ला पठानपुरा निवासी सुशील कुमार, राधेश्याम, संदीप, कौशल देवी, सुमन, इंतजार, गुड्डू, सुषमा सैनी, सविता सहित 25 से अधिक लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को पत्र सौंपा। इसमें उक्त लोगों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व नन्हेड़ा गांव निवासी तीन व्यक्ति उनके पास आए और समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज को-ओपरेटिव सोसायटी का पदाधिकारी और कर्मचारी बताते हुए कहा की इसमें जितना पैसा लगाओगे उसका डबल वापस मिलेगा। साथ ही हाईवे पर खोला गया अपना कार्यालय दिखाया और विश्वास दिलाया कि इसमें किसी प्रकार की हानि नहीं होगी। आरोप है कि उन्होंने विश्वास करके मोटी रकम स्वयं लगाई और बाद में अन्य लोगों से भी उसमे पैसा लगवा दिया। लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद उन्हें कोई मुनाफा नहीं मिला। बाद में पता चला कि उक्त लोग उनकी रकम लेकर फरार हो गए। उन्होंने अधिकारियों से मामले में कार्रवाई कर उनकी रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि देवबंद में इससे पूर्व भी कई साल पहले इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments