देवबंद: राजस्व टीम ने अवैध खनन करते जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली पकडी।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में राजस्व विभाग की टीम ने किसी प्रपत्र बिना अवैध रुप से मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में गांव गोपाली पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रुप से खनन कर रहे माफियाओं पर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान चालक चार ट्रैक्टर-ट्राली सहित फरार हो गए। लेकिन टीम ने बिना नंबंर की जेसीबी मशीन और बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली को गोपाली पुलिस चौकी प्रभारी की सुपुर्दगी में दे दिया। बताया कि अवैध रुप से खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लेखपाल राजीव कुमार तौमर, अब्दुल कादिर, गोविंद गुप्ता, दीपक व रविन्द्र सहित गोपाली पुलिस चौकी का स्टॉफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश