देवबंद: ग्रामीणों की शिकायत पर हाशिमपुरा गांव में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने कब्रिस्तान की भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पैमाईश के दौरान कब्जाधारियों ने टीम का हल्का विरोध भी किया। जिन्हें सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
हाशिमपुरा के ग्रामीण कई बार एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों से कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे करने की शिकायत कर चुके हैं।
शनिवार को एसडीएम संजीव कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची और कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश की। हल्के विरोध के बीच टीम ने भूमि की निशानदेही करते हुए कब्जाधारियों को जमीन पर अवैध रुप से उगाई गन्ने की फसल काटने के निर्देश दिए। कब्रिस्तान के पक्षकार उस्मान अहमद अंसारी बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। शिकायक पर राजस्व विभाग की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments