नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में दो सप्ताह तक चले शिविर में एक हजार छात्राओं की आंखों की जांच कर दिए गए चश्मे और आंखों की सुरक्षा के टिप्स।

देवबंद: नगर के मशहूर नवाज़ गल्र्स पब्लिक स्कूल में डा. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली द्वारा लगाए गए नेत्र जांच शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। करीब दो सप्ताह तक चले शिविर में स्कूल की करीब 1000 छात्राओं के नेत्र की जांच की गई। साथ ही आंखों के बचाव के लिए उपाए सुझाए गए।
बाईपास रोड पर स्थित स्कूल प्रांगण में चले शिविर में छात्राओं को बताया गया कि आंखों को आराम देने के लिए आठ घंटे की नींद अवश्य लें। तीन में तीन से चार बार अपनी आंखों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं। मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का प्रयोग करते समय उचित दूरी बनाकर रखें। खाने में सब्जियों का अधिक सेवन करें। सोते समय आंखों के आसपास बादाम के तेल से हल्की मालिश करें। खूब पानी पिएं साथ ही समय समय पर चिकित्सक से चेकअप भी कराते रहें। समापन कार्यक्रम में संस्था की ओर से कमजोर नजऱ वाली 125 छात्राओं को चश्मों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही उन्हें एक विजन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जिसमें छात्राओं की आंखों के संबंध में पूरा विवरण दिया गया है। इस दौरान डा. श्रॉफ हॉस्पिटल के टैक्नीशियन विशुल कुमार, प्रिंसिपल फौजिया खान, अब्दुल्ला नवाज, शाजिया शमीम, अनस उस्मानी व रविश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश