समाधान दिवस में राज्यमंत्री और अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, सात का मौके पर हुआ निस्तारण, सभी के निस्तारण का आदेश।

देवबंद: देवबंद में शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस का नजारा कुछ अलग था। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी समाधान दिवस में पहुंचे और अधिकारियों संग सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 51 में से सात समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराया गया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में एडीएम ई अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में समाधान दिवस आरंभ हुआ। इस बीच राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी समाधान दिवस में पहुंच गए। नगर एवं देहात क्षेत्र से पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें राज्यमंत्री बृजेश सिंह और अधिकारियों के समक्ष रखीं। राजस्व विभाग से संबंधित 17 और विकास विभाग से संबंधित 10 शिकायतों के अलावा पुलिस, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, चकबंदी आदि से संबंधित 51 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से सात शिकायतें मौके पर निस्तारित हुई। राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार जनता की समस्याएं निस्तारित कराने को संकल्पित है। समाधान दिवस से आमजन को तहसील स्तर पर ही शीघ्र न्याय मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार तपन मिश्र, बीडीओ आजम अली, सीओ रामकरण सिंह, नगरपालिका ईओ धीरेंद्र राय समेत अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश