उर्दू दिवस पर "उर्दू घर" में महफ़िल-ए-मुशायरे का आयोजन

देवबंद: मौहल्ला बैरून कोटला उर्दू घर में साहित्य सामाजिक संस्था जहान ए अदब अकेडमी की जानिब से 9 नवम्बर उर्दू दिवस के मौके पर एक महफ़िल ए मुशायरा का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता शायर शमीम कीरतपुरी ने की और मुशायरा का उद्घाटन मशहूर लेखक कमल देवबंदी ने फीता काट कर किया। प्रोग्राम का संचालन शायर तनवीर अजमल ने किया।। इस दौरान सभी शायरों और लेखकों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

हर सिमत खुशबूओ सी बिखर जायेगी मिया, 
में गुफ्तगू करूंगा जब उर्दू ज़बान में..  तनवीर अजमल
आजा के तेरे दम से खीज़ा भी बहार है,
ए जान इंतज़ार तेरा इंतज़ार है..शमीम कीरतपुरी
वो फिज़ाओ में इतर घोले हे,
जो भी उर्दू ज़बान बोले हे..मज़हर हसन
नबी पाक की सुन्नत को क्यू ना आम करो,
मिले जो राह में दुश्मन उसे सलाम करो..सलमान दिलकश
यू तो दुनिया में किया नही होता,
उसका हक़ ही अदा नहीं होता .दिलशाद खुशतर
खुद परस्त ज़माने में हम नवा नही मिलता,
बे वफा तो मिलते हे बा वफ़ा नहीं मिलता .अदनान अनवर
हम अंधेरे में थे रोशनी मिल गई,
आप किया मिल गए ज़िंदगी मिल गई..जाहिद दिलबर

इनके अलावा सुहेल अकमल, नफीस खान, नबील मसूदी ने अपने कलाम से नवाजा। इस दौरान मसरूर ठेकेदार, दिन रजा, नज़म उस्मानी, गौहर नबी, इमरान शेख, नबील उस्मानी, मोहम्मद अनस, सय्यद रहमान, लियाकत अंसारी, वजाहत अनवर प्रिंस, मोहम्मद अली, अनवार हसीन आदि मौजूद रहे।
अंत में संयोजक तनवीर अजमल ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश