सेमीफाइनल में इंग्लैड के हाथों भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को महज 16 ओवर में 10 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान जोंस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 49 गेंदों में 80 और एलेक्स हेल ने 48 गेंदों 86 रन बनाए।

आईसीसी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया, जहां इंग्लैंड के कप्तान जोंस बटलर ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए और इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे, इसके अलावा विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में चौथी बार 50 रन बनाए।
भारत की ओर से केएल राहुल ने 5 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 27, सूर्य कुमार ने 14 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया। टॉस के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते।
वहीं इंग्लैंड के मार्क वुड और डेविड मुलान आज चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं,  कल पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी,  वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश