देवबंद के त्रिवेणी शुगर मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, राज्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों ने चेन में गन्ना डाल कर की पेराई सत्र की शुरूआत।

देवबंद के त्रिवेणी शुगर मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, राज्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों ने चेन में गन्ना डाल कर की पेराई सत्र की शुरूआत।
देवबंद: त्रिवेणी शुगर मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को विधिवत किया गया। सर्वधर्म सभा, श्री अखंड पाठ साहिब और श्री रामायण पाठ के उपरांत अतिथियों ने चेन में गन्ना डाल पेराई सत्र की शुरूआत की।
मिल परिसर में प्रात: हवन पूजन हुआ। पंडित सच्चिदानंद भट्ट एवं स्वामी शांतनु महाराज ने विधि विधान के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। बाद में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, अंतर्राष्ट्रीय ध्यान योग गुरू स्वामी दीपांकर महाराज एवं यूनिट हेड पुष्कर मिश्र समेत अन्य अतिथियों ने नारियल तोडक़र और मिल यार्ड की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। 
यूनिट हेड ने किसानों से साफ सुथरा, जड़, अगोला व पत्ती रहित ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति करने का आह्वान किया। चीनी मिल में पहली गन्ना बोगी व ट्राली लेकर पहुंचे किसानों को सम्मानित भी किया गया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, श्याम कुमार रावत, श्यामवीर त्यागी, रणबीर सिंह, डा. राजकुमार रावत, ठा. रामभूल सिंह, ठा. अनिल, शिवराज सिंह रोड, यशवंत राणा, राकेश त्यागी, राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र सिंह, चौधरी प्रविंद्र सिंह, राधेश्याम वशिष्ठ के अलावा मिल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद 

Post a Comment

0 Comments

देश