अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, अवैध मिट्टी लदी चार ट्रैक्टर ट्राली सीज, दो के खिलाफ मामला दर्ज।

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, अवैध मिट्टी लदी चार ट्रैक्टर ट्राली सीज, दो के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: स्थानीय प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अवैध खनन से लदी चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को राजस्व टीम ने सूचना के आधार पर भायला रोड़ एवं ग्राम खजूरी में अवैध मिट्टी खनन के विरूद्ध औचक जाँच पडताल की। इस दौरान मौके पर अवैध मि खनन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। इन ट्रैक्टर ट्रॉली चालको के पास मिट्टी खनन सम्बन्धी कोई वैध प्रपत्र अथवा अभिलेख नहीं था।

तहसीलदार ने बताया कि उपरोक्त किसी भी ट्रैक् ट्रॉली पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है। उक्त सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी प्रभा भायला के सुपुर्दगी में दिया गया है। इस खनन में आरोपी शादाब निवासी शेखुल हिंद कॉलोनी देवबन्द तथा नदीम निवासी सराय पीरजादगान रेलवे रोड़ देवबन्द के खिलाफ  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु चौकी प्रभारी भायला को निर्देशित किया गया है। 
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेशानुसार अवैध खनन करोबारियो पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। इस अभियान में तहसीलदा तपन कुमार मिश्र, राजीव तौमर लेखपाल, गोविन्द गुप्ता लेखपाल, धर्मपाल राजस् निरीक्षक, चौकी इंचार्ज राम किशोर, महफूल, सत्यवान मौजूद रहे ।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश