कवि महताब आजाद को फिराक गोरखपुरी व सरदार भगत सिंह सम्मान से नवाजा गया।

कवि महताब आजाद को फिराक गोरखपुरी व सरदार भगत सिंह सम्मान से नवाजा गया।
देवबंद: अंतरराष्ट्रीय साहित्य साधना स्वर बदांयू और हमारा प्यारा हिंदुस्तान झारखंड की और से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में नगर के कवि-लेखक एवं डॉक्टरेट महताब आजाद को फिराक गोरखपुरी और सरदार भगत सिंह सम्मान से नवाजा है।
सम्मान मिलने पर महताब आजाद ने दोनों संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से नई उर्जा का संचार होता है। 
वहीं, उनकी इस उपलब्धि पर शायर डा. नवाज देवबंदी, डा. शमीम देवबंदी, शमीम किरतपुरी, वली वकास, सैयद वजाहत शाह, डा. काशिफ अख्तर, डा. सादिक देवबंदी, तनवीर अजमल, राहत अंजुम, जीशान मोहम्मद, अनवार सिद्दीकी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। 

Post a Comment

0 Comments

देश