देवबंद के केएल जनता कालेज में आयोजित स्काउट गाइड शिविर में दिया गया विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण।

देवबंद के केएल जनता कालेज में आयोजित स्काउट गाइड शिविर में दिया गया विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण।
देवबंद: केएल जनता इंटर कालेज में चल रहा तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर में छात्रों ने विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण लिया।

भारत स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त सतीश कौशिक के निर्देशन में आयोजित हुए कैंप के समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने कहा कि इन शिविरों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे जहां शारीरिक व
बौद्धिक क्षमता बढ़ती है वहीं, यह शिविर देश के उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक हैं। मुख्य प्रशिक्षक राजपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं में स्काउट गाइडिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। शिविर में राजपाल सिंह पुंडीर, अर्चना शर्मा, वंशिका पुंडीर, शिखा सिंघल ने छात्रों को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, स्वास्थ्य नियम, प्रतिज्ञा, नियम, स्वच्छता आदि का प्रशिक्षण दिया। बलदेवराज, ईश्वर सिंह, भरत गोयल, नेहा, कोमल, पूजा, सुमन शर्मा, अनुज त्यागी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश