टविंकल स्टार पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, फैजान हॉस्पिटल का माॅडल बनाने वाली छात्रा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

टविंकल स्टार पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, फैजान हॉस्पिटल का माॅडल बनाने वाली छात्रा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
देवबंद: टविंकल स्टार पब्लिक स्कूल फुलास अकबरपुर में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भिन्न भिन्न कलाकृतियों से अभिभावकों और सम्मानित अतिथियों का मन मोह लिया। 
प्रतियोगिता में फैजान हास्पिटल का माॅडल बनाने वाली कक्षा 9 की छात्रा सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिडियाघर का माॅडल बनाने वाले मौ. उमर, मौ. हुसैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।औद्योगिक क्षेत्र का माॅडल बनाने वाली आसिफा तीसरे स्थान पर रही। 
विद्यालय के प्रबंधक कमरूल हसन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य शाहनवाज आलम व कमलजीत ओबराय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्री गुरू राम राय के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता, प्रभात राणा एडवोकेट,देवबंद पब्लिक स्कूल के मैनेजर कुलदीप चैहान, डा. अजीम खान, वसीम खान, सादिया नाज,निलोफर, आफरीन, ललिता, दिव्या राणा, शाहरूख प्रवीन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश