दारुल उलूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मजदूरों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने किया चोरी का सामान बरामद।
देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के निर्माणाधीन कार्य में लगे मजदूरों का सामान चोरी करते हुए एक आरोपी को मजदूरों ने मौके से रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मजदूर की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
बिहार के दरभंगा निवासी जोगिंदर अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ दारुल उलूम देवबंद की लाइब्रेरी के निकट संस्था के परिसर में बने अस्थाई कमरों में रहते हैं और दारुल उलूम में निर्माण कार्य करते हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम एक युवक ताले तोड़कर उनके कमरों में घुस गया और वहां रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा और सरिया अधिक चोरी कर लिया। मौके पर पहुंचे मजदूरों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए दारुल उलूम के प्रबंधतंत्र को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचे जिम्मेदारों ने घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।
जोगिंदर पुत्र प्रशादी हाल निवासी दारूल उलूम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ़ मामला दर्ज करके पुलिस ने सामान बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया कि बढ़जिया उलहक निवासी आरोपी तोहीद को गिरफ्तार कर के उस से चोरी का सामान तीन लोहे के सरिया, एक गैस का छोटा चुल्हा, छोटा गैस सिलेण्डर, दो ताले और तीन हजार रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments