घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों ने शुरू की चुनाव की सरगर्मियां, देवबंद में पालिका अध्यक्ष पद के दर्जनभर उम्मीदवारों के लगे पोस्टर।
देवबंद: नगर पालिका परिषद के चुनाव नजदीक आने के साथ ही नगर के चौक चौराहे नेताओं के फोटो लगे पोस्टरों से पट गए हैं। आलम यह है कि पालिकाध्यक्ष पद की दावेदारी करने वालों में ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनका ज़मीनी स्तर पर कोई वजूद नहीं है। देवबंद की राजनीति पर नजर डालें तो यहां केवल तीन दावेदार ही ऐसे हैं जिनके बीच मुकाबला होगा।
चुनाव को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि नवम्बर माह में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी और दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। वहीं, चुनाव को लेकर अपने आपको अपनी बिरादरी का नेता मानने वाले लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जमीनी स्तर पर कोई भी पहचान न होने के बावजूद ऐसे नेताओं ने नगर को अपने फोटो लगे पोस्टरों से पाट दिया है। इन नेताओं में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।
देवबंद की राजनीति पर नजर डाली जाए तो पिछली चार योजनाओं से देवबंद का चुनाव वर्तमान पालिकाध्यक्ष और पूर्व विधायक गुट के बीच ही रहा है। इस बार भी पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव इन्हीं दोनों के बीच रहने की सम्भावना है इन दोनों के अलावा देश प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा द्वारा घोषित किए जाने वाला प्रत्याशी भी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। भाजपा का टिकट पाने के लिए भी कई प्रत्याशी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन इतना जरूर है कि पालिकाध्यक्ष पद के लिए दर्जनों प्रत्याशी मैदान में होने से चर्चाओं का बाजार जरूर गर्म बना हुआ है।
रिपोर्ट : रियाज़ अहमद।
0 Comments