अदालत के आदेश पर देवबंद पुलिस ने की 1600 लीटर अवैध शराब नष्ट।

अदालत के आदेश पर देवबंद पुलिस ने की 1600 लीटर अवैध शराब नष्ट।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से पकड़ी गई लगभग 1600 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की है। 

इंस्पेक्टर पीयूक्ष दीक्षित ने बताया कि अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को विभिन्न मुकदमों से संबंधित कच्ची शराब, देसी व अंग्रेजी लगभग 1600 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। बताया कि रणखंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में जेसीबी से गहरा गड्ढा खुदवा कर अधिकारियों की निगरानी में करीब 94 मुकदमों से संबंधित शराब को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश