गर्भवति महिला को सड़क पर पिटने से हुआ गर्भपात, प्रीमेच्योर बच्चे को दफनाया, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को लिया हिरासत में।

गर्भवति महिला को सड़क पर पिटने से हुआ गर्भपात, प्रीमेच्योर बच्चे को दफनाया, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को लिया हिरासत में।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला शशीनगर में मामूली कहासुनी के विवाद में पिता पुत्रों ने गर्भवति महिला के साथ सड़क पर मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं महिला के पेठ में लात लगने से उसका सड़क पर ही गर्भपात हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया।

शशिनगर निवासी एक महिला पांच माह की गर्भवति थी। शुक्रवार को वह मोहल्ले में ही  दुकान से सामान लेने गई थी। इस दौरान दुकान पर खड़े एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान उक्त व्यक्ति के पुत्र भी वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला के साथ मारपीट करते हुए एक लात उसके पेठ में भी मारदी। जिससे महिला सड़क पर गिर गई और सड़क पर ही उसका गर्भपात हो गया। शोर-शराबे की आवाज सुन जब महिला के परिजन वहां पहुंचे तो आरोपी पिता-पुत्र उन्हें धमकी देते हुए चले गए। पीडिता का भाई कृष्णा एवं अन्य लोग उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीडिता को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि प्रीमेच्योर बच्चे को दफना दिया है। उनके मुताबिक दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश