देवबंद में दो महिलाओं ने एंबुलेंस में दिया बच्चों को जन्म, आशाबहू और ईएमटी ने परिजनों के साथ सफलतापूर्वक कराया प्रसव।
देवबंद: तहसील क्षेत्र की दो महिलाओं का प्रसव आशाबहू और ईएमटी ने सफलता पूर्वक एंबूलेंस में करा दिया। एंबूलेंस में नवजात बच्चों की किलकारियों से परिजन ही नहीं स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ भी खासा प्रसन्न है।
बीते दो दिनों में तहसील क्षेत्र के गांव बाबूपुर और खेड़ा मुगल की दो नवाजत ने गुरुवार और शुक्रवार को एंबूलेंस में ही जन्म लिया। जिनका प्रसव आशाबहू और ईएमटी ने सफलता पूर्वक कराया।
शुक्रवार देर रात गांव बाबूपुर से देवबंद सीएचसी लाते हुए सोनू सिंह की पत्नी अन्नू और गुरुवार रात खेड़ा मुगल निवासी अनुज की पत्नी तानिया का प्रसव भी एंबूलेंस में हुआ। तानिया को रात के समय 11 बजे सीएचसी ले जाते हुए हालत बिगड़ने पर आशाबहू और ईएमटी ने परिजन महिला की मदद से एंबूलेंस में ही सफलता पूर्वक प्रसव कराया। प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। कुशल प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों कुशल पूर्वक हैं।
वहीं दूसरा मामला गांव बाबूपुर निवासी सोनू की पत्नी अन्नू को सीएचसी लाते हुए रास्तें में प्रसव पीड़ा होने पर आशाबहू माया और ईएमटी पुरुषोत्तम सिंह ने एंबूलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उन्हें स्वस्थ बताया जा रहा है। पिछले डेढ़ माह में देवबंद तहसील में चार प्रसव एंबूलेंस में ही हुए हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments