दो माह से अधिक रुका बिजली बिल तो कटेगा कनेक्शन, पहले दिन देवबंद में काटे गए 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी।

दो माह से अधिक रुका बिजली बिल तो कटेगा कनेक्शन, पहले दिन देवबंद में काटे गए 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी।
देवबंद: बिजली चोरी रोकने को विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके चलते अब दो माह से अधिक का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का सीधे कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही कम खपत वाले परिसरों की भी जांच की जाएगी। इतना नहीं बड़े बकायेदारों के विरुद्ध निगम एफआईआर दर्ज कराएगा। 

विद्युत निगम के एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि शनिवार को प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि किसी उपभोक्ता का दो माह से अधिक का बिल बकाया होगा तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। जबकि बड़े बकायेदारों को लेकर सख्त आदेश दिए हैं कि उनके मीटर और केबल उतार कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर में प्रतिमाह रीडिंग कम पाई जाती है तो उनके परिसरों की जांच होगी और गड़बड़ी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिशा निर्देशों के चलते विद्युत निगम एक्शन मोड में आ गया। शनिवार को मजनूवाला मार्ग, रेलवे रोड, शिवापुरम कॉलोनी, पठानपुरा और मोहल्ला किला पर अभियान चलाकर बकायेदार 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। इस कार्य की समीक्षा अधीक्षण अभियंता मुनीष चोपड़ा ने स्वयं देवबंद पहुंचकर की है। एक्सईएम सुधाकर और उपखंड अधिकारी एके चौरसिया ने संयुक्त रुप से बकायेदारों से आह्वान किया है कि हर स्थिति में बिल को इस माह जरुर जमा करा दें। यदि कोई व्यक्ति पूरा बिल जमा कराने में असमर्थ है तो वह बिल का 50 से 60 प्रतिशत दो किस्तों में जमा करा सकता है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश