डा. मैयादास ठकराल के पुत्र और पुत्रवधू ने किया देवबंद का नाम रोशन।

डा. मैयादास ठकराल के पुत्र और पुत्रवधू ने किया देवबंद का नाम रोशन।
देवबंद:  नगर के वरिष्ठ वयोवृद्ध चिकित्सक डा. मैयादास ठकराल के बड़े पुत्र 66 वर्षीय डा. विपिन ठकराल ने 5 से 8 अक्तूबर तक मोहाली में आयोजित 7वें सुदामा कप 2022 में 65 प्लस वर्ग के मैच में द्वितीय स्थान व छोटे पुत्र डा. राजेंद्र ठकराल की पत्नी डाक्टर रश्मि ठकराल ने 40 वर्ष से अधिक वर्ग की महिला डब्ल्स प्रतियोगिता में अपनी साथी दीपिका के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। डा. विपिन ठकराल इससे पूर्व भी जुलाई माह में करनाल में आयोजित इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स डब्ल्स स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है। 
प्रतियोगिता से लौटे डा. विपिन ठकराल ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश के 300 खिलाडियों ने भाग लिया। डा. ठकराल ने प्रदेश सरकार से देवबंद में बैडमिंटन का इनडोर हाॅल बनवाने की मांग है। उन्होंने कहा कि हाॅल या स्टेडियम बन जाने से और अधिक खिलाड़ी देवबंद का नाम रोशन करेंगे। डा. ठकराल की इस उपलब्धि पर सेठ कुलदीप कुमार, सचिन छाबड़ा, बालेंद्र सिंह, गुरजोत सिंह सेठी, बलदीप सिंह, राजेश अनेजा, रवि होरा, संजय सलूजा, दलीप मल्होत्रा, सदीप चड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश