दून वैली पब्लिक स्कूल द्वारा डॉक्टर धीरेंद्र राय को किया गया सम्मानित।
देवबंद: रेलवे रोड पर स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल के जिम्मेदारों ने नगर पालिका परिषद देवबंद के अधिशासी अधिकारी को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल चेयरमैन राज किशोर गुप्ता और प्रिंसिपल सीमा शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. धीरेंद्र राय ने स्कूल के जिम्मेदारों का आभार जताते हुए कहा कि वे नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई और कीटनाशक दवाइयों आदि का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही संचारी रोगों से लोगों को बचाने के लिए सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, साकिब कुरैशी और मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट: रियाज़ अहमद।
0 Comments