अज्ञात वाहन की चपेट आकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत।
देवबंद: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्टेट हाईवे पर स्थित घलौली चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड विष्णु (35) पुत्र मामराज निवासी ग्राम जड़ौदा जट को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन होमगार्ड को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। विष्णु की अचानक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
0 Comments