अनियंत्रित होकर लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, ग्रामीणों ने लकड़िया हटाकर मजदूरों को उनके नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को देवबंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़गांव थाने के गांव बढ़हेड़ी मजबता से पॉपुलर की लकड़ी भरकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली नानौता-देवबंद मार्ग पर गांव लबकरी में खजूरी गौहर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
ट्राली पर सवार मजदूर शिव कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र मदन, प्रमोद पुत्र निम्मा और सुशील पुत्र राजबल निवासी बढ़हेड़ी मजबता लकड़ियों के नीचे दब गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, ग्रामीणों ने आनन फानन लकड़ियां हटाकर उनके नीचे से मजदूरों को निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुशील की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
0 Comments