वर्तमान प्रधान के पिता की मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार।
देवबंद: स्कूल में रखा सरिया उठाने को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान के पिता की मौत और ग्राम प्रधान के गंभीर रूप से घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि रविवार को रोहित कुमार पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम जटौला दामोदपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था उसका भाई वर्तमान प्रधान मोनू द्वारा गाँव में शमशान घाट की छतरी बनवाने ले लिए सरिया मंगाया गया था।
तहरीर में कहा गया था कि मुल्जिम चिन्टू, सोनू व आलोक उक्त सरिया को उठाकर ले जा रहे थे तो इस पर वादी मुकदमा व उसके परिवार वालों ने मुल्जिम चिन्टू, सोनू व आलोक को रोका था। जिस पर अभियुक्तगण मोनू पुत्र ब्रजपाल, चिन्टू पुत्र पवन, पवन पुत्र बुद्धू, सोनू पुत्र बुद्धू, आलोक पुत्र सोनू, अजय पुत्र फकीरचन्द, रोहित पुत्र बार, पदम सिंह पुत्र चतरू निवासीगण ग्राम जटौला दामोदरपुर ने एक राय होकर उसके पिता और भाई व परिजनों के साथ गाली गलौज करके मारपीट की गई, जिसमें भाई मोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उसके 60 वर्षीय पिता सेवाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 659/22 धारा 147/148/149/323/504/302 भा.द.वि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट सहित आठ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया कि पुलिस द्वारा अति शीघ्र कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण मोनू पुत्र ब्रजपाल, चिन्टू उर्फ विजित पुत्र पवन, पवन पुत्र बुद्धू , सोनू उर्फ गौरव पुत्र बुद्धू, आलोक पुत्र सोनू, अजय पुत्र फकीरचन्द, पदम सिंह पुत्र चतरू समस्त निवासीगण ग्राम जाटौला दामोदरपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments