मदरसा जामियातुल कुदसियात की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर दी गई दवाइयां।

मदरसा जामियातुल कुदसियात की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर दी गई दवाइयां।
देवबंद: कोहला बस्ती में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।
रविवार को मदरसा जामियातुल कुदसियात की ओर से मोहल्ला कोहला बस्ती स्थित गुलफाम अंसारी के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन नगर सुरक्षा एवं शांति समिति के अध्यक्ष अंसार मसूदी ने किया। इसमें चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों से पीडित 250 से अधिक रोगियों की जांच की और उन्हें औषधि की वितरण किया। 
संस्था अध्यक्ष कारी आमिर उस्मानी ने कहा कि उनकी संस्था पिछले करीब 26 वर्षों से समाजसेवा के कार्य करती आ रही है। इस दौरान कारी जैनुल आबदीन, गुलबहार अंसारी, शौकत, डॉ. शमशाद, डॉ. फुरकान, डॉ. उस्मान रमजी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश