रंजिश के चलते हुए विवाद में वर्तमान प्रधान के पिता की मौत, प्रधान गंभीर रूप से घायल।

रंजिश के चलते हुए विवाद में वर्तमान प्रधान के पिता की मौत, प्रधान गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल वर्तमान प्रधान के पिता की मौत हो गई, जबकि प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव जटोल दामोदरपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार की शाम पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन रात के समय सरिया उठाने को लेकर हुए विवाद में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
बताया गया है कि इसी दौरान दर्जनभर लोगों ने प्रधान और उसके पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वर्तमान प्रधान मोनू और उस के पिता सेवाराम पुत्र फुल्लू (60) को सिर आदि में चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सेवाराम को मृत घोषित कर दिया वहीं मोनू को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने प्रधान पक्ष की तहरीर के आधार पर गांव के ही आठ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश