मलिक समाज की शैक्षिक और सामाजिक तरक्की के लिए सम्मेलन का आयोजन, बोले वक्ता शिक्षित और संगठित हो मलिक समाज।

मलिक समाज की शैक्षिक और सामाजिक तरक्की के लिए सम्मेलन का आयोजन, बोले वक्ता शिक्षित और संगठित हो मलिक समाज।
देवबंद: मलिक समाज की शैक्षिक और सामाजिक तरक्की के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा और सामाजिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने समाज को संगठित होने व बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा पर जोर दिया।
मंगलवार को नगर के रेलवे रोड स्थित उत्सव पैलेस में आयोजित मलिक समाज के सम्मेलन  समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने पर जोर देते हुए तालीम के जरिए समाज मे फैलने वाली बुराइयों को दूर करने के लिए समाज के नौजवानों को अच्छी तालीम दिलाकर रोजगार व सर्व समाज में अपनी पहचान बनाने पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व एमएलसी प्रत्याशी व सपा नेता शमशाद मलिक ऐडवोकेट ने कहा कि मलिक समाज शिक्षित और संगठित कैसे हो इसके हर पहलू पर चिंतन जायेगा और समाज को जागरुक व शिक्षित करने के लिए समय समय पर प्रदेश के हर क्षेत्र मे जल्द ही बड़े स्तर पर सम्मेलन का आयोजन कर समाज मे शिक्षा के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा, जिससे नौजवानों को गांव दर गांव जाकर जागरुक किया जाएगा। 
कार्यक्रम आयोजक सभासद पति तौफीक जग्गी व अध्यक्षता हाजी अखलाक मलिक ने की जबकि संचालन शाहनवाज़ मलिक ने किया।
इस दौरान हाफिज मोहम्मद उवैस, इसरार प्रमुख, सलीम इंजीनियर, हाजी मास्टर हनीफ मलिक, हाजी सनाउल्ला, हाजी कालू मलिक, अल्ताफ मलिक, गय्यूर मलिक, मुमताज मलिक, नसीम मलिक, पप्पू मलिक, फय्याज नेता, अनीस मलिक, दिलशाद मलिक चार्ली, माहिर हसन व सराफत मलिक समेत समाज के सैकड़ों जिम्मेदार मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश