भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करके विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीम को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करके विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीम को सौंपा।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक बैठक का आयोजन तहसील परिसर में किया गया। इस दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और अविलंब सभी मांगों को पूरा करने की मांग की।

सोमवार को तहसील परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक में किसानों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करके अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम राजीव कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में गन्ने का मूल्य ₹500 घोषित कराने तथा गांगनोली चीनी मिल से किसानों के बकाया का भुगतान कराने की मांग की गई। 
किसानों ने आरोप लगाया कि विद्युत अधिकारी व कर्मचारी और तहसील लेखपाल किसानों से अवैध उगाही कर रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो वे धरने प्रदर्शन को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में ललित कुमार, चौधरी पहल सिंह, योगेंद्र कुमार, केहर सिंह, राहुल चौधरी, सत्तार गौड़, विजेंद्र कुमार, विनय कुमार, सुमित कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद त्यागी, विपिन त्यागी, श्याम सिंह, उस्मान मलिक और रणजीत आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश