देवबंद के शूटर ने पश्चिम बंगाल में गोल्ड मेडल जीत कर किया नगर का नाम रोशन।
देवबंद: ऑल इंडिया जीबी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव शूटिंग रेंज देवबंद के शूटरों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर के गोल्ड मेडल जीता और शूटिंग रेंज और नगर का नाम रोशन किया।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया जीबी प्रतियोगिता में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के चार शूटरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल में निशांत मलिक ने 400 में से 396 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
वहीं शूटिंग रेंज के यश मलिक ने 400 में से 386 अंक, अंशुल कुमार ने 400 में से 384 और धैर्य चौधरी ने 400 में से 379 अंक प्राप्त करके बलदेव सिंह शूटिंग रेंज का नाम रोशन किया और नेशनल चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया।
शूटरों की इस कामयाबी पर रेंज के चेयरमैन काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से शूटर लगातार देशभर में नगर और शूटिंग रेंज का नाम रोशन कर रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
1 Comments
이미 많은분들이 저희 배팅코리아 코드로 안전하게 게임을 즐기고 있습니다. 배팅코리아에 입점된 사이트는 검증을 통해서 제공되며, 기본 3억원의 비트코인 보증 계약이 체결되어 있습니다. 다만 파라오의 경우 본사 자체에서 뿌리는 쿠폰들이 많기 때문에 고객센터에 문의하시면 자세한 사항을 전달 받으실 수 있습니다. 게임시작부터, 게임종료 10초전까지, 원하시는 시간에 언제든 실시간 라이브 베팅이 가능하며, 베팅시점 및 경기 스코어에 따라 배당이 상이합니다. 퀵스핀 카지노사이트 게임 슬롯은 경험이 풍부하고, 슬롯의 전문가들로 구성된 스웨덴 카지노 슬롯 전문 소프트웨어 업체로, 비디오슬롯 전문 개발사입니다.
ReplyDelete