फिराक गोरखपुरी अवार्ड से नवाजे गए मशहूर शायर व कवि डॉ. शमीम देवबंदी।

फिराक गोरखपुरी अवार्ड से नवाजे गए मशहूर शायर व कवि डॉ. शमीम देवबंदी।
देवबंद: मशहूर शायर व कवि डॉ. शमीम देवबंदी को फिराक गोरखपुरी के जन्मदिवस के अवसर पर फिराक गोरखपुरी अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें सम्मान मिलने पर साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
डॉ. शमीम देवबंदी को यह सम्मान प्रयागराज से प्रकाशित एक पत्रिका द्वारा उनकी गजलों को विशेष अंक में शामिल करने पर दिया गया है। देवबंदी को यह अवार्ड मिलने पर अशोक गुप्ता व मुमताज अहमद ने संयुक्त रुप से कहा कि डॉ. शमीम लंबे समय से साहित्य की सेवा कर रहे हैं।
लेखक कमल देवबंदी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. एसए अजीज डॉ. सादिक देवबंदी, नसीम अंसारी एड., शाहिद हसन, डॉ. नौशाद अली, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. दिलशाद अहमद, डॉ. उसामा, शायर तनवीर अजमल, डॉ. शाहिद अंसारी आदि ने हर्ष जताया है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश