सफाई कर्मियों के संगठन द्वारा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन पालिका अधिकारियों को सौंपा।
देवबंद: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पालिका अधिकारियों को सौंपकर उनकी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने की मांग रखी।
सोमवार को संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक चंचल के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि 31 अक्टूबर को नियमित महिला कर्मचारी श्रीमति लीलावती सेवानिवृत्त हो रही है, इसलिए उनके अर्जित अवकाश का सम्पूर्ण भुगतान व सम्मान पूर्ण विदाई की जाये। ठेका कर्मचारी जो जनवरी माह में हटाए गए हैं उनका शेष भुगता कराया जाये। बोनस कि घोषणा होने पर सम्पूर्ण भुगतान किया जाये। संविदा कर्मचारियों का रूका हुआ एरियर 1750 रूपये दीपावली से पहले दिलाने तथा स्थायी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत डी०ए० का 50 प्रतिशत शेष भुगतान कराया जाए। इस दौरान संगठन से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments