देवबंद: ट्रेनी आईएएस अधिकारी रमैया आर. सोमवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में पहुंची। उन्होंने उलमा से मुलाकात कर यहां दी जानी वाली शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल की।
शाम के समय रमैया आर. एसडीएम संजीव कुमार और सीओ रामकरण के साथ दारुल उलूम के मेहमानखाने पहुंचीं। यहां उन्होंने संस्था के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की। इस दौरान मौलाना मद्रासी ने आईएएस अधिकारी को संस्था में दी जानी वाली शिक्षा, छात्रों के रहन सहन और जंग-ए-आजादी में दारुल उलूम और देवबंदी उलमा की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
इसके उपरांत अधिकारी संस्था में स्थित लाइब्रेरी में पहुंचे। जहां उन्होंने ऐतिहासिक पुस्तकों को देख प्रशंसा जताई। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद रशीद और निर्माणधीन लाइब्रेरी को भी देखा। इस दौरान श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा, मौलाना असजद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments