अज्ञात चोरों ने सुनार की दुकान में बोला धावा, छत के रास्ते चैनल काटकर दिया चोरी की घटना को अंजाम।

अज्ञात चोरों ने सुनार की दुकान में बोला धावा, छत के रास्ते चैनल काटकर दिया चोरी की घटना को अंजाम।
देवबंद: सराफ की दुकान में छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोर वहां रखा सोने चांदी का सामान चोरी कर ले गए, हालांकि प्रयास के बावजूद चोर दुकान के अंदर रखी मैन अलमारी नहीं खोल पाए अन्यथा सराफ को भारी नुकसान हो सकता था, घटना की सूचना पर पुलिस और व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। घटना के बाद व्यापारियों में कड़ा रोष पाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीती रात मेन बाजार में स्थित राजकुमार वर्मा की सराफ की दुकान में आज्ञात चोरों ने छत के रास्ते चार चैनल काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि सराफा रामकुमार वर्मा की मैन बाज़ार में स्थित दुकान में रविवार की रात चोर छत के रास्ते 4 चैनल काटकर नीचे दुकान तक पहुंचे, मगर वह मेन अलमारी नहीं खोल पाए लेकिन काउंटर में रखा हुआ चांदी का सामान समेट ले गए। घटना का पता सुबह उस समय लगा जब राजकुमार अपनी दुकान पर पहुंचे, बाहर के ताले ठीक थे जबकि छत के रास्ते चैनल काटकर चोर अंदर घुसे थे। चोर लाखों रुपए का चांदी आदि का सामन चोरी कर ले गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक तायल मौके पर पहुंचे तथा थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित और रेलवे रोड प्रभारी विपिन त्यागी से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश