नगर की होनहार बेटी डॉ. शालिका अग्रवाल को राजकीय सीट पर मिला फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश।

नगर की होनहार बेटी डॉ. शालिका अग्रवाल को राजकीय सीट पर मिला फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश।
देवबंद: नगर की होनहार बेटी डॉक्टर शालिका अग्रवाल को नीट पीजी परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर एमएस की डिग्री के लिए काउंसलिंग के आधार पर राजकीय सीट पर फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज बरपेटा गुवाहाटी में एडमिशन मिला है, छात्रा की इस कामयाबी पर परिजनों और नगर में हर्ष का माहौल है।
डॉक्टर शालिका अग्रवाल नगर के कैलाश पुरम निवासी मानव मेडिकल स्टोर संचालक शलभ अग्रवाल की पुत्री हैं। जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 9863वीं रैंक हासिल की थी, जिन्हें देशभर में हुई काउंसलिंग द्वारा राजकीय सीट पर असम के बारपेटा में स्थित फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है, जहां से वे एमएस (Obstetrics and gynaecology) की डिग्री लेंगी।
डॉ. शालिका की इस उपलब्धि पर डॉ. पीयूष सनावर, डॉ. आशा सनावर, प्रदीप गोयल, कुलदीप गोयल, पंकज गोयल, संजय गोयल आदि ने हर्ष जताते हुए डॉ. शालिका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश