भरभराकर गिरा मदरसे की बाउंडरी वॉल का हिस्सा,मची अफरा-तफरी।

भरभराकर गिरा मदरसे की बाउंडरी वॉल का हिस्सा,मची अफरा-तफरी।
देवबंद: दारुल उलूम वक्फ मार्ग पर स्थित संस्था की बाउंडरी वॉल का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मंगलवार की दोपहर मोहल्ला खानकाह स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज के समीप से होकर गुजर रहे रास्ते पर अचानक दारुल उलूम वक्फ की दीवार का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि दीवार के मलबे की चपेट में आकर सडक़ से गुजर रहा कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। बताया जाता है कि बाउंडरी वॉल काफी पुरानी है। जिसका एक हिस्सा कमजोर होने के कारण गिरा है। प्रबंधतंत्र ने मजदूर लगाकर सड़क पर पड़े दीवार के मलबे को हटवाया। 

Post a Comment

0 Comments

देश