देवबंद के शूटरों का राजधानी दिल्ली में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन।

देवबंद के शूटरों का राजधानी दिल्ली में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन।
देवबंद: राजधानी दिल्ली में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में नगर की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने सटीक निशाने लगाए। मंगलवार को एकेडमी पहुंचने पर खिलाडिय़ों को जोरदार स्वागत हुआ।
बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि दिल्ली में 5 से 22 अक्तूबर तक चली प्रतियोगिता में एकेडमी के 14 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें 10 मीटर एयर राइफल में निशांत मलिक ने 400 में से 391 अंक प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है। जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल में जतिन, अनुष्का, मोहम्मद शाद, आशुतोष कपिल व वरदान का प्रदर्शन शानदार रहा। 
इनके अलावा यश मलिक, अतुल, अंशुल, मणिकांत व धैर्य चौधरी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मलिक ने बताया कि केरल में नवंबर माह में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए उनकी एकेडमी के 12 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। मंगलवार को एकेडमी पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश