रामलीलाओं में कहीं सीता हरण तो कहीं श्रीराम सुग्रीव मित्रता का मंचन किया गया।

रामलीलाओं में कहीं सीता हरण तो कहीं श्रीराम सुग्रीव मित्रता का मंचन किया गया।
देवबंद: नगर एवं देहात क्षेत्र में चल रही रामलीला मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। अलग अलग स्थानों पर चल रही रामलीलाओं में कहीं सीता हरण तो कहीं श्रीराम सुग्रीव मित्रता का मंचन किया गया।
श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर के रामलीला भवन में आयोजित रामलीला में शुक्रवार रात सीता हरण, रावण जटायु संग्राम और भगवान राम का शबरी से मिलन का कलकारों ने मंचन किया। वहीं, रेलवे रोड स्थित दुर्गा कालोनी में श्रीराम जानकी लीला समिति के तत्वावधान में चल रही
रामलीला में श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली वध व सीता खोज की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय समेत अतिथियों को सम्मानित किया गया। उधर, चंदेना कोली गांव में श्री रामसेवा समिति की रामलीला में बाली वध एवं सीता की खोज के बाद भक्त हनुमान द्वारा अशोक
वाटिका उजाडऩे की लीला का मंचन किया गया। जिसे देख लोग आनंदित हो गए।

Post a Comment

0 Comments

देश