समाधान दिवस में मात्र तीन शिकायतों का निस्तारण, ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप।

समाधान दिवस में मात्र तीन शिकायतों का निस्तारण, ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप।
देवबंद: सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के 40 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से केवल तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के 40 फरियादी पॉवर कारपोरेशन, राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग, पुलिस, तहसील, नगरपालिका आदि से सम्बंधित अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। सबसे अधिक 13 शिकायतें पॉवर कारपोरेशन के खिलाफ दर्ज कराई गई। सभी शिकातयों में से केवल तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। एसडीएम देवबंद ने अन्य शिकायतों के तवरित निस्तारण हेतु सम्ंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 
वहीं, संपूर्ण समाधान दिवस में भाकियू और सपा सहित दिवालहेड़ी, असदपुर करंजाली, सलोनी माजरा, न्यायमतपुर, बास्तम, सुल्तानपुर रास्तम और बन्हेड़ा खास गांव के वर्तमान व पूर्व प्रधानों ने एसएसपी के नाम ज्ञापन सीओ को सौंपा। जिसमें उन्होंने संबंधित मकबरा पुलिस चौकी इंचार्ज पर लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही किए जाने तथा लोगों से अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। समाधान दिवस में एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन मिश्र, बीडीओ मो. आजम, पालिका के ईओ डॉ. धीरेंद्र रॉय आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश