नागल में दो बाइकों के बीच भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन घायल।

नागल में दो बाइकों के बीच भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन घायल।
देवबंद: बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 
शनिवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन कला निवासी नसीम अपने पुत्र हसीन के साथ बाइक द्वारा उत्तराखंड के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव मानक मजरा में स्थित अपने रिश्तेदार के यहां हुई मैयत में जा रहे थे। जब वह सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव कोटा के समीप पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रही बाइक की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागल के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के दौरान दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश